वडोदरा। वार्ड-1 की सोसाइटियों में कम प्रेशर और गंदा पानी आने का विरोध करते हुए कांग्रेस के तीन पार्षद जहा भरवाड, हरीश पटेल और पुष्पाबेन वाघेला टीपी-13 में टंकी के पास ही अनशन पर बैठ गए। पार्षदों ने कहा कि जब तक समस्या हल नहीं होगी, तब तक उपवास आंदोलन चालू रहेगा। हालांकि नगर निगम के अधिकारियों के समझाने पर उपवास आंदोलन समेट लिया। इसके साथ ही चेतावनी दी कि अगर समस्या हल नहीं हुई तो कमिश्नर के आवास पर धरना देंगे।
वडोदरा की अधिकांश सोसाइटियों में लंबे समय से पीने के पानी की समस्या चल रही है। स्थानीय नगर सेवक जहा भरवाड, हरीश पटेल और पुष्पा वाघेला ने टंकी में जाकर जांच की तो पता चला कि इसे 15 फीट की जगह 9 से 10 फिट ही भरा जा रहा है, इस वजह से कम प्रेशर से पानी आता है।