त्रििनदाद। ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंच गया। अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 11.5 ओवर में 56 रन बनाए। अफगानिस्तान की ओर से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया और पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई। अजमतुल्लाह उमरजई ने सबसे ज्यादा रन 10 रन बनाए। जवाब में मैदान में उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 8.5 ओवर में 60 रन बनाकर मैच जीत लिया। दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है। टी 20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 29 जून को बारबडोस में होगा।