Monday, March 17, 2025
Homeखेलटी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा भारत, सेमीफाइल में इंग्लैंड को...

टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा भारत, सेमीफाइल में इंग्लैंड को 68 रन से हराया

गयाना। टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत ने इंग्लैंड को 68 रन से हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली है। भारतीय टीम तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है। 2007 और 2014 में इंडिया ने फाइनल खेला था। इससे पहले 2013 के वन डे वर्ल्ड कप में भी फाइनल में पहुंची थी। 2023 के वनडे विश्वकप में भी इंग्लैंड को हराया था।
गयाना में खेले गए सेमीफाइनल में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट खोकर 171 रन बनाए। जवाब में मैदान में उतरी इंग्लैंड की टीम 16.4 ओवर में 103 रन बनाकर सिमट गई। 29 जून को बारबाडोस में दक्षिण अफ्रीका से खिताबी मुकाबला होगा।
बारिश के कारण खेल एक घंटा 15 मिनट की देरी से शुरू हुआ। भारत का स्टोर आठ ओवर में दो विकेट पर 65 रन था तो फिर बारिश होने लगी। विराट कोहली 9 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए। उसके बाद रोहित शर्मा ने 57 और सूर्य कुमार यादव ने 47 रनों की दमदार पारी खेली। ऋषभ पंत 4 और शिवम दुबे जीरा रन पर आउट हो गए। इसके बाद हार्दिक पंड्या ने 23 और रविन्द्र जडोज ने नाबाद 17 रन बनाकर भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। 172 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम को कप्तान जोस बटलर और फिल सॉल्ट ने तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने तीन ओवर में 26 रन जोड़ लिए थे। इसके बाद अक्षर पटेल गेंदबाजी के लिए आए और मैच का रुख बदल दिया। उन्होंने बटलर (23), बेयरस्टो (0) और मोईन अली (8) को आउट किया। वहीं, जसप्रीत बुमराह ने फिल सॉल्ट और कुलदीप यादव ने सैम करन (2) को आउट किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments