सूरत। 26 जून को अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स विरोध दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दौरान पाल आरटीओ के पास सूरत एसओजी की टीम ने हाथ में बैनर लेकर ड्रग्स विरोधी दिवस मनाया। बैनर के जरिए लोगों को ड्रग्स से दूर रहने का संदेश दिया। पाल, आरटीओ के पास आयोजित कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत भी मौजूद रहे।
उधर, अहमदाबाद में ड्रग्स विरोधी दिवस पर एसओजी, अहमदाबाद पुलिस, एलीकिसन फाउंडेशन और इन्विन्सिबल एनजीओ द्वारा लोगों को जागरूर करने के लिए बाइक राइड का आयोजन किया गया।