जम्मू के डोडा जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों आैर आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आंतकी मारे गए। गोलीबारी के दौरान एक पुलिकर्मी भी घायल हो गया। घायल जवान को अस्पताल ले जाया गया। पहाड़ और जंगल से घिरे डोडा जिले में सुरक्षाबलों का आॅपरेशन चल रहा है। सुरक्षाबलों ने कुछ आतंकियों को घेर रखा है। डोडा में पिछले लंबे समय से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को आंतकिंयों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाब में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। यहां अभी ऑपरेशन चल रहा है। सेना ने डोडा में चलाए जा रहे आॅपरेशन को लागोर नाम दिया है।
बता दें, 11 जून की रात में डोडा के भद्रवाह तहसील के छत्रगलां में आतंकियों ने हमला किया था। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई से मुठभेड़ शुरू हुई, लेकिन अंधेरे का फायदा उठा कर आतंकी भाग निकले थे। इस हमले में सेना के पांच जवान और एक एसपीओ घायल हुए थे। 9 जून को आतंकियों ने रियासी जिले में बड़े आतंकी हमले को अंजाम दिया था। रियासी में शिवखोड़ी धाम से कटड़ा जा रही बस पर आतंकियों ने हमला किया। इसमें नौ श्रद्धालु मारे गए थे और करीब पचास तीर्थयात्री घायल हुए थे। अगले दिन सांबा में आतंकियों ने एक घर पर हमला किया था। यहां हुई मुठभेड़ दो पाकिस्तानी आतंकी मारे गए थे।