नई दिल्ली। विपक्ष के नेता को लेकर चर्चाओं पर विराम लग गया है। राहुल गांधी 18वीं लोकसभा में विपक्ष के नेता होंगे। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे के आवास पर हुई बैठक के बाद कांग्रेस की ओर से विपक्ष के नेता का ऐलान किया गया। कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने प्रोटेम स्पीकर को चिट्ठी भेजकर उन्हें पार्टी के फैसले से अवगत करा दिया है।
कुछ दिन पहले कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में सर्वसम्मति से राहुल गांधीा को विपक्ष का नेता बनने की मांग की गई थी। कांग्रेस कमेटी ने प्रस्ताव करके कहा था कि राहुल गांधी ही विपक्ष के नेता होंेगे। हालांकि उस दौरान राहुल गांधी ने इस पर विचार करने के लिए समय मांगा था।
राहुल गांधी को लोकसभा में नेता विपक्ष बनाए जाने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि 18वीं लोकसभा में लोकसभा सही मायनों में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की आकांक्षाओं को प्रतिबिंबित करेगी। राहुल गांधी उनकी आवाज बन रहे हैं।