अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले की जोहिला नदी में नहाने गए दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। दमकलकर्मियो ने दोनों युवकों के शवों को पानी से निकालकर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल रवाना कर दिया।
बसनिहा गांव के रहने वाले अशोक गुप्ता के घर के बच्चे 25 जून को घर के पास बहने वाली जोहिला नदी में नहाने गए थे। नहाते समय अशोक गुप्ता के बेटे आकांक्षा(20) और बिहारी गुप्ता के बेटे अंशु (16) नदी में डूब गए। इस दौरान स्थानीय तैराकों ने दोनों को बचाने की कोशिश की, पर सफल नहीं हो पाए। अंशु कुछ दिन पहले ही अपनी बुआ के घर आया था। दोनों के डूबने की सूचना मिलते ही नदी के किनारे ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने दोनों के शवों को बाहर निकालकर पुलिस का सौंप दिया।