सूरत। नगर निगम के लिंबायत जोन से बड़ी कार्रवाई करते हुए गोडादरा में अवैध निर्माण पर शिक्षा समिति के सदस्य के स्कूल को सील कर दिया। गोडादरा में मधुसूदन रेजिडेंसी में स्थित अरिहंत एकेडमी स्कूल के ट्रस्टी अनुराग कोठारी को सरकार ने शिक्षा समिति में सदस्य नियुक्त किया है। ट्रस्टी अनुराग कोठारी के स्कूल में अवैध निर्माध करने की शिकायत की गई थी। 25 जून को लिंबायत जोन ने अवैध निर्माण पर स्कूल को सील कर दिया। उधर, विपक्ष ने शिक्षा समिति के सदस्य अनुराग कोठारी से तुरंत इस्तीफा देने की मांग की है।
बताया जाता है कि शिक्षा समिति के सदस्य अनुराग कोठारी के स्कूल में अवैध निर्माण किया गया है। दो बार डिमोलिशन करने के बाद कोठारी ने अवैध निर्माण न करने का आश्वासन दिया था। इसके बावजूद स्कूल में फिर से अवैध निर्माण किया गया। इस बारे में कांग्रेस के पूर्व सांसद असलम साइकिलवाला ने शिकायत की थी। पूर्व पार्षद असलम साइकिलवाला ने शिक्षा समिति के सदस्य पर पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। अब लिंबायत जोन ने स्कूल को सील कर दिया है।