किंग्सटाउन। टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराकर आस्ट्रेलिया की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। अफगानिस्तान की टीम 27 जून को दक्षिण अफ्रीका के साथ सेमीफाइनल में खेलेगी। टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान का प्रदर्शन अच्छा रहा। तेज गेंदबाज फजलहक फारुकी ने 16 विकेट लेकर अफगानिस्तान की टीम काे आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
किंग्सटाउन के अर्नोस वेल ग्राउंड में खेले गए मैच में अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 अोवर में 5 विकेट खोकर 115 बनाए। जवाब में मैदान में उतरी बांग्लादेश की टीम 17.5 ओवर में 105 रन ही बना पाई। अफगानिस्तान की टीम 2010 से टी20 वर्ल्ड कप खेल रही है। उसे पहली बार सेमीफाइनल में खेलने का मौका मिला है।