राजकोट। राजकोट के टीआरपी गेम जोन में 25 मई को भीषण आग लगी थी। इस अग्निकांड में 27 लोगों की मौत हो गई थी। अग्निकांड को आज एक महीना पूरा हो गया है। कांग्रेस ने आज राजकोट बंद का ऐलान किया है। शहर के अधिकांश इलाकों की दुकानें बंद हैं। राजकोट शहर में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। कांग्रेस कार्यकर्ता घूम-घूमकर दुकानदारों से दुकानें बंद करने की अपील कर रहे हैं। इस दौरान धर्मेन्द्र रोड, घीकांटा रोड, बंगडी बाजार, दाणापीठ, लाखाजीराज रोड, पराबाजार समेत कई इलाकों की दुकानें बंद हैं।
राजकोट पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शक्तसिंह गोहिल ने कहा कि सरकार की एसआईटी की जांच से आज तक किसी को न्याय नहीं किया है, चाहे वह हरणी कांड हो, मोरबी का झूलता पुल हो या तक्षशिला। राजकाेट अग्निकांड में छोटे कर्मचारियों को पकड़कर कार्रवाई करने का दिखावा किया जा रहा है, इस केस से जुड़े बड़े अधिकारियों को सरकार बचा रही है। कांग्रेस अध्यक्ष गोहिल ने कहा कि राजकोट अग्निकांड में अभी तक नगर निगम के अधिकारियाें को ही गिरफ्तार किया गया है। पुलिस या अन्य विभाग के अधिकारी, पदाधिकारी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। टीपीओ या फायर ऑफिसर सत्तापक्ष की सहमति के बिना ऐसा नहीं कर सकते हैं। उधर, राजकोट चैंबर ऑफिस कॉमर्स ने राजकोट बंद को कांग्रेस प्रेरित बताते हुए समर्थन नहीं दिया है।