अहमदाबाद। गुजरात में पिछले चार साल में 87.90 टन ड्रग्स जब्त हुआ है। इसकी बाजार कीमत 9980 करोड़ रुपए आंकी गई है। प्रदेश के गृह राज्यमंत्री ने हर्ष संघवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके युवाओं को नशे से बचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी। गृह राज्यमंत्री ने कहा कि पडोसी हमारे देश में ड्रग्स घुसा रहे हैं। विपक्ष की परवाह किए बैगर सरकार ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है।
गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि इस साल गुजरात में ड्रग्स के 129 केस किए गए हैं। साल 2021 से 2024 तक कुल 1786 केस हुए हैं। पुलिस ने कुल 9676 करोड़ रुपए का ड्रग्स बरामद किया है। इसके अलावा नशाबंदी की कार्यवाही के दौरान भारी संख्या में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान 2607 आरोपी गिरफ्तार किए गए। गुजरात एटीएस ने 3 महीने में 4 बड़े केस किए हैं।
कच्छ में ड्रग्स के पैकेट मिलने का सिलसिला जारी, जखौ के पास चरस के और 10 पैकेट मिले
कच्छ। कच्छ में ड्रग्स के पैकेट मिलने का सिलसिला जारी है। बीएसएफ की पेट्रोलिंग के दौरान जखौ के पास चरस के और 10 पैकेट मिले हैं। जखौ से अब तक 150 से अधिक पैकेट ड्रग्स बरामद हो चुके हैं।