सूरत। कलेक्टर डॉ. सौरभ पारघी की मौजूदगी में हुई बैठक में सूरत शहर और देहात में 26, 27 और 28 जून को शाला प्रवेशोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान जिले की 937 प्राथमिक, 156 माध्यमिक स्कूलों में मंत्री, पदाधिकारी और अधिकारी बच्चों को प्रवेश दिलाएंगे। आंगनबाड़ियों में 2017, बालबालिका में 9577 और पहली कक्षा में 1791, नौवीं में 15285 और ग्यारहवीं में 9176 समेत कुल 37,846 छात्रों को प्रवेश दिलाया जाएगा। इसके अलावा कक्षा-1 में 1037 और कक्षा 8 में 933 छात्राओं को लक्ष्मीबांड दिया जाएगा। शाला प्रवेशोत्सव में गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी, वन एवं पर्यावरण मंत्री मुकेश पटेल समेत मंत्री अधिकारी छात्रों को प्रवेश दिलाएंगे।
उधर, आम आदमी पार्टी ने शाला प्रवेशोत्सव से पहले जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर शिक्षकों की भर्ती करने की मांग की है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कार्यालय के सामने हाथ में बैनर लेकर प्रदर्शन किया।