वडोदरा। हाईवे पर अनजान वाहन की टक्कर लगने से बाइक पर सवार दो भाईयों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने बताया कि दंतेश्वर अनुपम नगर में रहने वाला हरिप्रसाद शर्मा सब्जी बेचता है। आज दोपहर में मोटर साइकिल पर अपने भाई करण और चचेरे भाई रोहित के साथ मार्केट में सब्जी लेने गया था। वहां से वापस आ रहा था, तभी आजवा से वाघोडिया चौराहे के बीच अनजान वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल रोहित और सरवन की मौत हो गई, जबकि करण घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।