अहमदाबाद। नीट और यूजीसी नेट समेत परीक्षाओं में हुई गड़बड़ी की जांच सीबीआई को सौंपी गई है। सीबीआई अधिकारियाें की एक टीम ने कल बिहार के नवादा में जांच की। आज पांच सदस्यों की एक टीम गोधरा पहुंची हुई है। गोधरा में सुबह से ही जांच चल रही है। गोधरा पुलिस से केस सीबीआई को सौंप दी गई है।
परीक्षा में हुई गड़बड़ी की शिकायत गोधरा थाने में दर्ज कराई गई थी। उधर, पंचमहाल जिले के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हम सीबीआई का पूरा सपोर्ट कर रहे हैं। रांची, महाराष्ट्र और पटना के साथ गोधरा का लिंक होने के सवाल पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।
दाहोद जिले में कांग्रेस समिति द्वारा प्रदेश के शिक्षा मंत्री कुबेर डिंडोली के विरोध मे रास्ता रोको आंदोलन शुरू किया गया है।