नई दिल्ली। टी 20 वर्ल्ड कप में भारत ने आस्ट्रेलिया को 24 रनों से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। आस्ट्रेलिया पर मैच से बाहर होने का खतरा है। सुपर-8 के ग्रुप-2 का आखिरी मैच अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जाना है। अगर अफगानिस्तान जीत गया या बारिश में मैच रद्द हो गया तो आस्टेलिया बाहर हो जाएगी। वहीं, सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला इंग्लैंड से होगा।
सेंट लूसिया के ग्रोस आइलेट के डैरेन सेमी नेशनल क्रिकेट अकेडरी में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मैदान में उतरे भारतीय खिलाड़ियों ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 205 रन बनाए। रोहित शर्मा ने 92, सूर्य कुमार यादव ने 31, शिवम दुबे ने 28, हार्दिक पंड्या ने नाबाद 27 रन, रविन्द्र जडेजा ने नाबाद 9 रन बनाए हैं। आस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने 2, मार्क्स स्टोइनिस ने 2 विकेट लिए।
जवाब में मैदान में उतरी आस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 181 पर ढेर हो गई। आस्ट्रेलिया की यह लगातार दूसरी हार है। आस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने 76 रन बनाए। उन्होंने कप्तान मिचेल मार्श के साथ दूसरे विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी की। एक समय ऐसा लग रहा था कि आस्ट्रेलिया मैच जीत जाएगी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने वापसी करते हुए विजय अभियान जारी रखा। भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 3 और कुलदीप यादव ने 2 विकेट लिए।