सूरत। मानसून की पहली बारिश शुरू होते ही नगर निगम की प्री-मानसून की पोल खुल गई है। शहर में जगह-जगह पानी भर गया और सड़क पर गड्ढे होने लगे हैं। सोमवार को सुबह गुजरात गैस सर्किल के पास रेती से भरे ट्रक का पहिया गडढ्े में फंस गया।
सूरत में लंबे इंतजार के बाद बारिश शुरू हुई है। बारिश होते ही एक नई आफत सामने आ गई। नगर निगम की लापरवाही से जगह-जगह पानी भरने और सड़क धंसने की समस्या आम हो गई है। दो दिन पहले ही अठवालाइंस में सड़क पर गड्ढा हो गया था।
जानकारी के अनुसार सोमवार को सुबह एक ट्रक रेती लादकर जा रहा था, तभी सड़क धंस गई और ट्रक का पिछला पहिया उसमें फंस गया। रास्ते में ट्रक फंसने से ट्रैफिक जाम हो गया। हालंाकि ट्रक से रेती उतारकर उसे बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया गया है।
गोडादरा में सड़क धंस गई

बारिश शुरू होते ही गोडादरा में सड़क धंस गई। सड़क के किनारे सीवरेज और पानी की लाइन डालने के लिए खोदे गए गड्ढे में मिट्टी भरकर ऊपर से डामर की रोड बना दी गई थी। अब बारिश शुरू होते ही फुटपाथ के पास सड़क धंसने लगी है। हालांकि इसे बैरिकेड कर दिया गया है, इससे हादसा होने की संभावना कम है।