वडोदरा। मुंबई-अहमदाबाद एक्सप्रेस बुलेट ट्रेन परियोजना के अंतर्गत वडोदरा के नजदीक दिल्ली-मंुबई एक्सप्रेस-वे पर 130 मीटर लंबा स्टील का ब्रिज लाॅन्च किया गया। सड़क पर ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए छोटे-छोटे इंटरनल के साथ 24 घंटे में ब्रिल के लॉन्चिंग का काम पूरा कर लिया गया। 18 मीटर ऊंचे और 14.9 मीटर चौड़े इस स्टील ब्रिज काे महाराष्ट्र के वर्धा में बनाया गया है। इसे यहां लॉन्च करने के लिए ट्रेलर पर लादकर लाया गया। देश में किसी भी हाईवे पर बना यह सबसे लंबा स्टील ब्रिज है। बुलेट ट्रेन परियोजना को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। इसमें नई-नई तकनीक और मेक इन इंडिया का इस्तेमाल हो रहा है।