सूरत। रविवार को परवत पाटिया में ऐसा जाम लगा कि लोग बीआरटीएस बस स्टैंड के अंदर से बाइक लेकर जाने लगे। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो सम्राट स्कूल के पास का बताया जाता है। यहां शाम के समय इतना जाम लग गया कि लोग परेशान हो गए।
सूरत पुलिस लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए समझा रही है और रॉन्ग साइड से गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही तो दूसरी ओर स्थिति यह है कि जाम लगने से लोग परेशान हो गए हैं। इन दिनों शहर में जगह-जगह मेट्रो का काम चल रहा है। इससे वाहन चालकों की परेशानी और बढ़ गई है।
उधर, सूरत पुलिस नगर निगम के साथ मिलकर टूटी सड़कों को दुरुस्त कराने में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि सड़कें दुरुस्त होंगी तो वाहन चालक ट्रैफिक सिग्नल का पालन करेंगे और उनका समय भी बचेगा। सोशल मीडिया(X) सूरत सिटी पुलिस का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पुलिस अधिकारी नगर निगम के साथ मिलकर टूटी सड़कों को दुरुस्त कराने में जुटी हुई है। यह वीडियो कारगिल चौक है।