अहमदाबाद। रोडवेज बस ड्राइवर की एक और लापरवाही सामने आई है। नडियाद से अहमदाबाद आ रही रोडवेज बस के ड्राइवर ने एक युवती को अपनी केबिन में बिठाकर रास्ते में बातचीत करता रहा। किसी यात्री ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इस दौरान ड्राइवर को बस में यात्रियों की कोई परवाह नहीं थी। ड्राइवर युवती को अपने बगल केबिन में बिठाकर बातचीत करते हुए 45 मनिट में नडियाद से अहमदाबाद पहुंचा। नडियाद परिवहन निगम के डिपो मैनेजर केके परमार ने वीडियो देखने के बाद ड्राइवर को बुलाकर पूछताछ की तो ड्राइवर ने बताया कि युवती उनकी रिश्तेदार थी। नियमानुसान केबिन में ड्राइवर के अलावा अन्य व्यक्ति को बिठाना अपराध है। डिपो मैनेजर ने ड्राइवर के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।