न्यूयार्क। टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर किया है। अफगानिस्तान की टीम ने आस्ट्रेलिया को 21 रनों से हराकर इतिहास रच दिया।
आस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 148 रन बनाए। रहमनुल्लाह गुरबाज ने 60 रन और इब्राहिम जादरान ने 51 रन की पारी खेली। जवाब में मैदान में उतरी आस्ट्रेलिया की टीम 19.2 ओवर में 127 रन पर सिमट गई। गुलबदीन नईब ने चार विकेट लिए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। गुलबदीन और नवीन उल हक अफगानिस्तान की जीत के हीरो बन गए।
अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी रही। रहमनुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने पहले विकेट के लिए 118 रन की साझेदारी निभाई। स्टोइनिस ने गुरबाज को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। वह 49 गेंद में चार चौके और चार छक्के की मदद से 60 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद जैम्पा ने 17वें ओवर में अजमतुल्लाह ओमरजई और इब्राहिम जादरान को आउट किया। जादरान ने 48 गेंद में छह चौके की मदद से 51 रन की पारी खेली। ओमरजई ने दो रन बनाए। करीम जनत 13 रन और कप्तान राशिद खान दो रन बना सके। मोहम्मद नबी 10 रन बनाकर नाबाद रहे।
सुपर-8 में आस्ट्रेलिया का आखिरी मुकाबला भारतीय टीम से है। वहीं, अफगानिस्तान को अगला मैच बांग्लादेश के साथ खेलना है। दोनों टीमों के लिए जीतना जरूरी है।