अहमदाबाद। मानसून गुजरात पहुंच गया है। पिछले तीन-चार दिनों से दक्षिण गुजरात में लगातार बारिश हो रही है। 24 घंटे में 78 तहसीलों में बारिश होने की जानकारी मिली है। तापी जिले के कुकुरमंडा में सबसे अधिक तीन इंच बारिश हुई है। इसके अलावा व्यारा, वलसाड, बोडेली, निझर और नर्मदा जिले के सागबार में भी बारिश हुई। तापी के अलावा सूरत के मांगरोल, वालिया, नसवाडी, हालोल और उमरगांव में एक इंच से अधिक बारिश हुई है। बारिश होने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है।
मौसम विभाग ने रविवार को अधिकांश जिलों में बारिश होने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के अनुसार गांधीनगर, बनासकांठा, अरावली, खेडा, आणंद, महिसागर, वडोदरा और दक्षिण गुजरात के अधिकांश जिलों में बारिश हो सकती है। गिर सोमनाथ, वलसाड, दमण में ऑरेंज अलर्ट और जूनागढ़, अमरेली, भावनगर, भरूच में यलो अलर्ट जारी किया गया है।