पूर्वी चंपारण। बिहार में एक सप्ताह के भीतर तीन पुल गिरने से नीतीश सरकार के भ्रष्टाचार की पोल खुल गई है। अररिया और सिवान के बाद अब पूर्वी चंपारण में दो करोड़ की लागत से बन रहा ब्रिज दो मिनट में भरभराकर गिर गया। सोशल मीडिया में इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। घोडासहन ब्लॉक के पास चैनपुर स्टेशन की ओर वाली सड़क पर बन रहे इस पुल की ढलाई का काम चल रहा था। शनिवार को रात में अचानक 40 फीट लंबा हिस्सा गिर गया।
पुल हादसे के बाद सुबह लोगों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि आरसीसी पुल का निर्माण धीरेंद्र कंस्ट्रक्शन प्रा. लि. द्वारा कराया जा रहा है।