अहमदाबाद। 23 जून को पोलियाे रविवार के रुप में मनाया गया। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने बाल लकवा उन्मूलन अभियान-2024 के अंगर्तत गांधीनगर में मंत्री आवास संकुल के कम्युनिटी सेंटर में बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर शुभारंभ कराया। बाल लकवा उन्मूलन अभियान के अंतर्गत प्रदेश में पांच साल तक के 83.72 लाख बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के 1.33 लाख कर्मचारियों द्वारा 33,489 पोलिया बूथ पर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने की योजना बनाई गई है। अभियान में पोलियो की खुराक न पी पाने वाले बच्चों को स्वास्थ्यकर्मी 24 और 25 जून को घर-घर जाकर पिलाएंगे।