नई दिल्ली। नीट और नेट की परीक्षा में हुए बवाल के बाद केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के प्रमुख सुबोध कुमार को पद से हटा दिया गया है। सुबोध कुमार की जगह आईएएस प्रदीप सिंह खरोला एनटीए प्रमुख का कार्यभार संभालेंगे। प्रदीप सिंह खरोला कर्नाटक कैडर के आईएएस हैं।
नीट पेपर लीक और यूजीसी-नेट परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने के कारण लगातार एनटीए के खिलाफ सवाल उठ रहे थे। विपक्ष की ओर से सरकार पर सवाल उठाए जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर देशभर के छात्र भी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
एनटीए द्वारा हाल ही में यूजीसी-नेट परीक्षा आयोजित की गई थी। हालांकि, अगले ही दिन पेपर रद्द कर दिया गया और शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि परीक्षा दोबारा आयोजित की जाएगी। यूजीसी-नेट का प्रश्नपत्र परीक्षा से एक दिन पहले लीक हो गया था। वर्ष 2017 में मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा उच्च शिक्षा में प्रवेश के लिए एक अलग स्वायत्त एजेंसी का गठन किया गया था। प्रवेश परीक्षाओं को अच्छे से संचालित करने के लिए सरकार द्वारा एनटीए की स्थापना की गई थी। एनटीए 1 मार्च 2018 को अस्तित्व में आया था।