नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए राजकोट गेम जोन अग्निकांड के मृतकों के परिवारों से बातचीत करते हुए उन्हें सांत्वना दी। राहुल गांधी ने कहा कि मेरे लायक कोई काम हो तो आप मुझे कभी भी बता सकते हैं। जल्द ही संसद सत्र शुरू होने वाला है। मैं संसद में यह मुद्दा उठाऊंगा, ताकि सरकार पर पीड़ितों को न्याय देने का दबाव बनाया जा सके। अग्निकांड की निष्पक्ष जांच हो सके और पीड़ितों को उचित मुआवजा मिल सके।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के पीड़ित परिवारों के अलावा गुजरात कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल, वडगांव के विधायक जिग्नेश मेवाणी भी शामिल रहे।