भारत। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री इन दिनों भारत दौरे पर हैं। शनिवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई और कई बड़े समझौते भी किए गए। भारत ने बांग्लादेश की तीस्ता नदी संरक्षण परियोजना में रुचि दिखाई है। इस प्रोजेक्ट पर पहले से चीन की नजर थी।
दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने व्यापार, डिजिटल मुद्दों और कनेक्टिविटी पर सहयोग बढ़ाने के फैसले लिए। मीडिया से बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि भारत से एक टीम जल्द ही तीस्ता प्रोजेक्ट के लिए ढाका जाएगी। तीस्ता नदी भारत और बांग्लादेश के बीच बहने वाली 54 नदियों में से एक है।
तीस्ता नदी परियोजना भौगोलिक, राजनीतिक दृष्टि से भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। अगर ऐसी परियोजनाओं में चीन की भागीदारी बढ़ती है तो यह भारत के लिए गंभीर चिंता का विषय है। क्योंकि संवेदनशील चिकन नेक कॉरिडोर इसके बेहद करीब है।
भारत-बांग्लादेश के बीच ये समझाैते हुए
- भारत बांग्लादेशी मरीजों को इलाज के लिए ई-वीजा मुहैया कराएगा
- राजशाही और कोलकाता के बीच ट्रेन सेवा शुरू की जाएगी
- चटगांव और कोलकाता के बीच बस सेवा शुरू की जाएगी
- गेडे दर्शना और हल्दीबैड़ी के बीच मालगाड़ी शुरू की जाएगी
- सिराजगंज कंटेनर डिपो का निर्माण कराया जाएगा
- नेपाल से बांग्लादेश को 40 मेगावाट बिजली निर्यात की योजना
- बांग्लादेशी पुलिस अधिकारियों के लिए 350 प्रशिक्षण स्टॉल बनाए जाएंगे
- मरीजों के लिए मुक्तिजोधा योजना शुरू की जाएगी