नई दिल्ली। कांग्रेस शासित तेलंगाना सरकार ने किसानों का 2 लाख तक लोन माफ का ऐलान किया है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने शुक्रवार को कहा कि किसानों के लिए दो लाख रुपये की कर्ज माफी जल्द ही लागू की जाएगी। राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सीएम रेड्डी ने कहा कि 11 दिसंबर 2018 से 9 दिसंबर 2023 के बीच जिन किसानों ने दो लाख रुपये तक का कर्ज लिया है, उन्हें एकमुश्त माफ कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोन माफी की शर्तों समेत संपूर्ण विवरण जल्द जारी किया जाएगा। विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने किसानों का लोन माफ करने का वादा किया था।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट में लिखा है- कांग्रेस सरकार ने आपके 2 लाख रुपए तक के सभी ऋण माफ कर किसान न्याय के संकल्प को पूरा करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम बढ़ाया है। जो 40 लाख से ज्यादा किसान परिवारों को कर्ज मुक्त बनाएगा। कांग्रेस नेता ने कहा कि जो कहा, करके दिखाया- यही नियत है और आदत भी।