Saturday, March 15, 2025
Homeसूरतएसओजी ने बांग्लादेशी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया, नकली दस्तावेज से विदेश में...

एसओजी ने बांग्लादेशी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया, नकली दस्तावेज से विदेश में नौकरी भी कर आया

सूरत। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप(SOG) ने सूरत से बांग्लादेशी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया है। आरोपित मुस्लिम से हिन्दु नाम बदलकर भारत में फर्जी डॉक्यूमेंट(पेन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट) बनवाया और इसी आधार पर विदेश भी घूम आया। आरोपित फर्जी डॉक्यूटमेंट पर कतर में नौकरी करके वापस आ रहा था, तभी एसओजी ने एयरपोर्ट पर उसे गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से नकली पासपोर्ट, पेन कार्ड, आधार कार्ड बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपित 2020 में बांग्लादेश से सीमा पार करके भारत आया था। भारत में नकली पासपोर्ट बनवाकर 4 साल कतर में नौकरी भी की।

SURAT : 22/06/2024

ट्यूशन क्लासेस में बेहोश होने के बाद छात्रा की मौत, पांचवीं कक्षा में पढ़ती थी छात्रा
सूरत। पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा ट्यूशन क्लासेस में अचेत होकर नीचे गिर और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल रवाना कर दिया। पोस्टमाट्र की रिपोर्ट में ब्रेन हेमरेज सामने आया है। छात्रा के सिर में गहरी चोट लगने का अनुमान लगाया जा रहा है। छात्रा शिशुकंुज विद्यालय में पढ़ती थी। मृतक छात्रा के पिता वरियाव गांव में रहते हैं और मामलतदार कार्यालय में नौकरी करते हैं।
SURAT : 22/06/2024
बीआरटीएस बस के ड्राइवर हड़ताल पर उतरे, कहा- अभी तक तनख्वाह नहीं मिली
सूरत। ऑरेंज बीआरटीएस बस के ड्राइवर अचानक हड़ताल पर उतर गए। भेस्तान में बीआरटीएस डिपो में हड़ताल पर उतरे ड्राइवरों का कहना है कि अभी तक पिछले महीने की तनख्वाह नहीं मिली है। इसके साथ ही ड्राइवरों ने आरोप लगाया है कि वेतन से ESIC की रकम काटने के बावजूद कार्ड नहीं दे रहे हैं। कॉन्ट्रैक्टर पीएफ काटने के बावजूद उसका नंबर नहीं देते हैं। इसके साथ ही ड्राइवरों ने आरोप लगाया है कि नुकसान होने पर उसकी भरवाई हमारे वेतन से की जाती है। ड्राइवरों की हड़ताल से ऑरेंज कलर की बीआरटीएस बसों के पहिए थम गए हैं। इससे यात्रियों को भारी परेशानी हाे रही है।
SURAT : 22/06/2024
एयरपोर्ट पर तीन युवक डेढ लाख डॉलर के साथ पकड़े गए, सूरत से दुबई जा रहे थे
सूरत। सूरत इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तीन युवक डेढ़ लाख डॉलर के साथ पकडे गए हैं। सीआईएसएफ आैर डीआरआई की जांच में तीनों युवकों के पास से डॉलर जब्त किए गए हैं। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि इतनी बड़ी रकम का इस्तेमाल हवाला अथवा गोल्ड स्मगलिंग में हो सकता है। कल रात सूरत एयरपोर्ट से दुबई जा रही फ्लाइट से सीआईएसएफ आैर डीआरआई की टीम ने 1.48 लाख डाॅलर जब्त किया है। तीन युवक डॉलर बैग में लेकर दुबई जा रहे थे। गुरुवार को फ्लाइट की जांच के दौरान तीन युवकों के बैग, पेंट की जेब और अंगवस्त्रों में छिपाकर रखे गए 1.48 लाख डाॅलर मिले हैं।
SURAT : 22/06/2024
बिल्डर ने प्लॉटिंग स्कीम का झांसा देकर 21 लोगों के साथ 1.24 करोड़ की ठगी की, केस दर्ज
सूरत। सूरत में प्लाॅटिंग स्कीम का झांसा देकर करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है। बिल्डर चंद्रेश कोटडिया ने प्लॉट बेचने के बाद दस्तावेज न देने पर पूरा मामला थाने पहुंच गया है। बिल्डर पर 21 लोगों से 1.24 की ठगी का आरोप लगाया गया है। प्लॉट खरीदने वालों का कहना है कि रुपए समय पर चुकाने के बाद भी बिल्डर दस्तावेज बनाने में आनाकानी कर रहा है। पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments