अहमदाबाद। पोस्ट ऑफिस के फॉरेन पार्सल विभाग में आए पार्सलों से ड्रग्स मिलने का सिलसिला जारी है। पिछले महीने पोस्ट ऑफिस में आए पार्सल से क्राइम ब्रांच ने हाईब्रिड गांजा बरामद किया था। इसकी जांच कर रही क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है। टीनेजर्स द्वारा खिलौनों में ड्रग्स मंगाए जाने का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। क्राइम ब्रांच की टीम ने 20 दिन शाहीबाग पोस्ट ऑफिस में दबिश देकर फॉरेन पार्सल विभाग से 1.12 करोड़ का हाईब्रिड गांजा बरामद किया था। केस की जांच कर रही पुलिस को विदेश से ड्रग्स मंगवाने की महत्वपूर्ण कड़ी मिली है। ड्रग्स के पार्सल अहमदाबाद, सूरत और वडोदरा में रहने वाले 20 टीनेजर्स द्वारा मंगाए जाने की बात सामने आई है। पुलिस ने थाईलैंड, कनाडा और अमेरिका से आए 60 पार्सल से 11 किलो हाईब्रिज गांजा बरामद किया है। इसकी बाजार कीमत 3.75 करोड़ रूपए है। मामले की जांच के लिए विशेष टीम बनाई गई है। क्राइम ब्रांच ने 31 मई को शाहीबाग पोस्ट ऑफिस के फॉरेन पार्सल विभाग से अमेरिका, कनाडा और थाईलैंड से आए 14 संदिग्ध पार्सल जब्त किया था। पार्सल में खिलौने, बुक्स और टिफिन में हाइब्रिड गांजा छिपाकर रखा गया था। इसी बीच पुलिस को पार्सल रिसीव करने वाले कुछ लोगों की जानकारी मिली।
क्राइम ब्रांच के डीसीपी अजीत राय ने बताया कि प्राथमिक जांच में ड्रग्स के पार्सल अहमदाबाद, मुंबई, बेंगलुरू और दिल्ली के पैडलरों द्वारा मंगाए जाने की जानकारी मिली है। फॉरेन ऑफिस में ड्रग्स के अभी और पार्सल आने की संभावना है।
बता दें, ड्रग्स के पार्सल ऐसे पैक किए गए थे कि उसे स्केनिंग करने पर कुछ पता नहीं चल रहा था। गांजे की गंध बाहर न अाए, इसलिए सिल्वर फोल में पैक किया गया था। स्नीफर डॉग की मदद से पार्सल में ड्रग्स होने का खुलासा हुआ था।