जूनागढ़। यशराज की विवादास्पद फिल्म महाराज का कड़ा विरोध हो रहा है। अब सतं-महंत भी मैदान में उतर गए हैं। रविवार को पुष्टि संस्कारधाम, जूनागढ़ में सौराष्ट्र सनातन स्वाभिमान संत सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इस सम्मेलन में महाराज फिल्म को लेकर आगे की रणनीति तय की जाएगी।
महाराज फिल्म में हिन्दु की भावनाओं से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया गया है। पुष्टि संप्रदाय के रघुनाथजी ने पुस्तक के प्रकाशक, फिल्म निर्माता, दिग्दर्शक और कलाकारों के खिलाफ जूनागढ़ बी-डिवीजन में शिकायत दर्ज कराई है।
आचार्य रघुनाथजी महाराज ने बताया कि वैष्णव संप्रदाय और सनातन हिन्दु संप्रदाय द्वारा महाराज फिल्म का कड़ा विरोध किया जा रहा है। इसके बावजूद सरकार ने अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है। सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए 23 जून, रविवार को संत सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इसमें सनातन धर्म के सभी साधु-संत, वैष्णव धर्म के संत मौजूद रहेंगे। जूनागढ़ के संस्कार धाम में रविवार को सुबह 9:00 बजे से संत सम्मेलन शुरू हो जाएगा।
द्वारकेशलालजी ने अमेरिका में नेटफ्लिक्स के हेडक्वार्ट में शिकायत की

गुजरात हाईकोर्ट ने बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के बेटे जुनैद खान की फिल्म महाराज से स्टे हटाते हुए रिलीज करने की मंजूरी दे दी है। वैष्णव संप्रदाय की ओर से फिल्म का कड़ा विरोध हो रहा है। वैष्णवाचार्य द्वारकेशलालजी ने अमेरिका के सिलिकोन वेली में स्थित नेटफ्लिक्स के हेडक्वार्टर में फिल्म के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। द्वारकेशलालजी ने बताया कि महाराज फिल्म हिन्दु समाज पर वज्राघात के साथ है, इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
द्वारकेशलालजी ने अमेरिका के सिलिकोन वेली में नेटफ्लिक्स के हेडक्वार्टर के सामने एक वीडियो बनाकर जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा है- मैं सिलिकोन वैली में नेटफ्लिक्स के हेडक्वार्टर के सामने से आपको बता रहा हूं कि मैंने महाराज फिल्म के खिलाफ नेटफ्लिक्स में शिकायत दर्ज कराई है। ओटीटी पर महाराज फिल्म को रिलीज करने का विरोध कर रहा हूं।