नई दिल्ली। पेपर लीक और परीक्षा में गड़बड़ी के बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने एक और परीक्षा स्थगित कर दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मेडिकल छात्रों के लिए राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित NEET-PG परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया है। इस परीक्षा की नई तारीख की घोषणा आने वाले दिनों में की जाएगी। नीट-पीजी की परीक्षा 23 जून को होने वाली थी।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने नीट-पीजी परीक्षा स्थगित करने के फैसले से छात्रों को हुई असुविधा के लिए खेद जताया है। सरकार ने कहा कि यह फैसला छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। साथ ही परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए भी यह फैसला जरूरी था। इससे पहले 21 जून को CSIR-UGC-NET की परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। अभी तक उनकी नई तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है। इतना कहा गया है कि संसाधन कम होने की वजह से अभी परीक्षा लेना संभव नहीं है।
उधर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार पर तंज करते हुए सोशल मीडिया(X) पर लिखा है- यह नरेंद्र मोदी के राज में बर्बाद हाे चुकी शिक्षा व्यवस्था का दुर्भाग्यपूर्ण उदाहरण है। भाजपा राज में छात्र अपना करियर बनाने के लिए ‘पढ़ाई’ नहीं, अपना भविष्य बचाने के लिए सरकार से ‘लड़ाई’ लड़ने को मजबूर है।