वडोदरा। यहां के रावपुरा रोड पर तीन मंजिल की पांच दुकानों में अचानक भीषण आग लग गई। टावर के पास रॉय एंड कंपनी के पास दुकानों में अचानक लगी आग ऊपरी मंजिल तक पहुंच गई। आग दूसरी और तीसरी मंजिल तक फैल गई। भीषण आग से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। दमकलकर्मियों ने पांच घंटे कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पाया। दुकान में दवा का स्टॉक होने की वजह से आग तेजी से भड़क गई। आग लगने के बाद विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। आग लगने के बाद रावपुरा से जुबली बाग की ओर जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया था।