न्यूयार्क। टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 में भारत ने अफगानिस्तान को 47 रनों से हरा दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 अोवर में 8 विकेट खोकर 181 रन बनाया। जवाब में मैदान में उतरी अफगानिस्तान की टीम 20 ओर में 134 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत की ओर से सूर्य कुमार यादव ने 53 रन बनाए। जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप ने 3-3 विकेट झटके। भारत ने सुपर-8 के तीन मैचों में से पहला मैच जीत लिया है।
भारतीय टीम के कैप्टन रोहित शर्मा 8 रन पर आउट हो गए। विराट कोहली ने 24, ऋषभ पंत ने 20, सूर्य कुमार यादव ने 53, शिवम दुबे ने 10, हार्दिक पंडेया ने 32, रविन्द्र जाडेजा ने 7, अक्षर पटेल ने 12 और अर्शदीप ने नाबाद 2 रन बनाए। वहीं, गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप ने 3-3, कुलदीप यादव ने 2 और अक्षर पटेल, रविन्द्र जाडेजा ने 1-1 विकेट लिए।
अफगानिस्तान की टीम शुरुआत से ही दबाव में आ गई थी। उसके टॉप के 3 बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। अफगानिस्तान की ओर से सबसे अधिक 26 रन अमातुल्ला अमरजई ने बाया। इसके बाद नजीबुल्लाह जर्द ने 19, गुलबदीन नाइब ने 17 रन बनाए। गेंदबाज फजलहक फारूकी और राशिद खान ने 3-3 विकेट लिए।