अहमदाबाद। जामनगर में बालाजी वेफर्स के चिप्स के पैकेट से मरा हुआ मेढक निकलने के बाद अहमदाबाद के निकाेल में देवी ढोसा होटल के सांभर में मरा चूहा मिला है। इसका वीडियो तेजी से वायरल हाे रहा है। ग्राहक ने सांभर से मरा चूहा निकलने की शिकायत की है, पर अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। उक्त दोनों घटनाओं से साफ जाहिर है कि खाना-पान की वस्तुओं में कितनी बड़ी लापरवाही हो रही है। पूरा मामला सामने आने के बाद नगर निगम ने देवी ढोसा को सील करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। नगर निगम की जांच में होटल के पास पेस्ट कंट्रोल का सर्टिफिकेट भी नहीं था। उधर, देवी ढोसा के मालिक का कहना है कि यह विरोधियों की करतूत है। हमारे नाम से बोपल, साणंद में भी रेस्त्रां खोला गया है।
यास्मीन पटेल नामक महिला ने बताया कि उन्होंने अपनी भतीजी के लिए बालाजी वेफर का पैकेट खरीदा था। घर लाकर उसे खोलने के बाद अंदर से मरा हुआ मेढक निकला। यास्मीन ने तुरंत दुकानदार को बताया। दुकानदार ने एजेंसी और कंपनी के कस्टमर केयर से संपर्क किया, पर अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है। कंपनी अपनी गलती मानने को तैयार नहीं है।
