सूरत। मिलेनियम मार्केट-2 के व्यापारी पिछले दो दिनों से सीलिंग के खिलाफ धरने पर बैठे हुए हैं। व्यापारियों की परेशानी को देखते हुए नगर निगम के फायर विभाग ने मिलेनियम मार्केट-2 को इलेक्ट्रिक ऑडिट और फायर एनओसी संबंधित कामों को पूरा करने के लिए 15 दिनों का समय दिया है। इस दौरान मार्केट में व्यापारिक कामकाज नहीं होंगे। नगर निगम के फायर विभाग का कहना है कि इस अवधि में मार्केट प्रबंधन को फायर एनओसी से संबंधित सभी कामों को पूरा करना होगा अन्यथा मार्केट दोबारा सील कर दी जाएगी।
फायर सेफ्टी समेत मुद्दों को लेकर फायर विभाग ने 8 जून को मिलेनियम मार्केट-2 को सील कर दिया था। मार्केट सील होने से व्यापारियों का कामकाज ठप हो गया था और कर्मचारी बेकार होकर इधर से उधर घूम रहे थे। मार्केट सील होने व्यापारियों को रोजाना करोड़ों रूपए का नुकसान हो रहा था। कपड़ा मार्केट में इन दिनों त्योहारी सीजन की तैयारी चल रही है।
मिलेनियम मार्केट-2 के व्यापारियों के विरोध प्रदर्शन का फाेस्टा ने भी समर्थन किया था। व्यापारियों के प्रदर्शन को देखते हुए फायर विभाग ने 15 दिनों का समय दिया है। मार्केट प्रबंधन को इस दौरान फायर एनओसी समेत भी कामों को पूरा करना होगा।