गिर सोमनाथ। जूनागढ़ के सांसद राजेश चुडासमा ने गिर सोमनाथ के प्राची में आयोजित एक कार्यक्रम में विरोधियों को धमकी देते हुए कहा कि जिन्होंने मुझे परेशान किया है, मैं उन्हें नहीं छोडूंगा। भाजपा हिसाब ले या न ले, लेकिन मैं हिसाब लूंगा। मुझे हराने के लिए कई कारक काम कर रहे थे। सांसद का सार्वजनिक मंच से दिए गए बयान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। उधर, जूनागढ़ सीट पर राजेश चूडासमा के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस उम्मीदवार हीरा जोटवा ने भगा बारड पर निशाना साधा है। हीरा जोटवा ने दावा किया है कि कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए वेरावल के विधायक भगा बारड के निर्वाचन क्षेत्र से ही राजेश चूडासमा को कम वोट मिले हैं। कांग्रेस नेता के दावे पर पलटवार करते हुए राजेश चूड़ासमा ने कहा कि भगा बारड में बेटे की तरह मेरी मदद की है। उनके विरोध में बोलने की तो कोई बात ही नहीं है। हालांकि राजेश चूडासमा ने विरोधियों को धमकी देने वाले बयान पर सफाई देते हुए कहा कि जो राजनीति में नहीं हैं और काम अपना काम करवाने आते हैं, मैंने उनके लिए कहा था। मेरे बयान का कोई राजनीतिक मकसद नहीं है। राजेश चूडासमा तीसरी बार जूनागढ़ सीट से सांसद चुने गए हैं। वह 2014 में पहली बार जूनागढ़ सीट से चुनाव जीते थे। भाजपा ने 2019 में उन्हें रिपीट किया था।
भाजपा सांसद का बयान तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक यूजर्स ने सोशल मीडिया(X) पर इसे अपलोड किया है।