ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में गुरुवार को तड़के तीन मंजिला मकान में भीषण आग लगने से पिता और उसकी दो बेटियां जिंदा जल गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर विभाग की टीम माैके पर पहुंच गई। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पाया। पुलिस ने घटनास्थल से तीनों के शवों को कब्जे में लेकर आगे की छानबीन शुरू कर दी है।
घटना ग्वालियर शहर के बहोडपुर थानांतर्गत कैलाशनगर में हुई। फायर विभाग के अधिकारी अतिबल सिंह ने बताया कि गुरुवार को रात 3 बजे परिवार के लोग गहरी नींद में सो रहे थे, भी तीसरी मंजिल पर शाॅर्ट-सर्किट से किचन में आग लग गई। आग ने पूरी इमारत को चपेट में ले लिया। हादसे में विजय गुप्ता(45), दो बेटियां अंशिका(14)और यशिका(14) की मौत हो गई। सभी चारों ओर से आग में घिर गए थे। बाहर निकलने की बहुत कोशिश की, पर निकल नहीं पाए।