गांधीनगर। बनासकांठा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र नडाबेट में राज्यस्तरीय योग दिवस मनाया जाएा। भारत-पाकिस्तान की सीमा से सटे नडाबेट में योग और राष्ट्रभक्ति का अद्भुत संयोजन होगा। राज्य सरकार अौर सीमा सुरक्षा बल के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को गांधीनगर में मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल की अध्यक्षता में हुई बैठक में योग दिवस को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में खेलकूद मंत्री हर्ष संघवी, योग बोर्ड के अध्यक्ष समेत वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
स्वयं और समाज के लिए योग की थीम पर प्रदेशभर में 312 स्थानों पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जाएगा। ग्राम पंचायत से लेकर महानगर पालिका, स्कूल-कॉलेज, आईटीआई, जेल, स्वास्थ्य और पुलिस विभाग में योग दिवस मनाने का आयोजन किया गया है। बनासकांठा जिले के नडाबेट में आयोजित राज्यस्तरीय योग दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, खेलकूद मंत्री हर्ष संघवी, विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी मौजूद रहेंगे।