मथुरा। बुधवार को सुबह मथुरा मेंे भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में पति-पत्नी और देवर की मौत हो गई। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। बाइक को टक्कर मारने के बाद ड्राइवर कार छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।हादसा मांट थाना के मांट-पानीगांव मार्ग पर डांगोली के समीप हुआ।
पुलिस ने बताया कि बाइक सवार पंकज, उसकी पत्नी राधिका एवं भाई आकाश की मौत हो गई। मृतक चांदपुर गांव, थाना नौहझील के रहने वाले थे। पुलिस ने बताया कि राधिका की तबीयत खराब थी, पति और देवर बाइक पर बिठाकर अस्पताल में इलाज कराने जा रहे थे और हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने तीनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल रवाना कर दिया। पुलिस ने कार बरामद कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।