पंचमहाल। पावागढ़ के पहाड़ पर खंडित जैन मूर्तियों को फिर से स्थापित कर दिया गया है। पावागढ़ में कालिका माता के मंदिर तक जाने के लिए बनी सीढ़ियों के दोनों ओर जैन तीर्थंकरों की मूर्तियां स्थापित की गई थी। जिसे पिछले दिनाें तोड़ दिया गया था, इसको लेकर जैन समुदाय के लोग प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन पर उतर गए थे। भारी विरोध प्रदर्शन को देखते हुए यह कहा जा रहा था कि निर्माण कार्य होने की वजह से मूर्तियों को तोड़ा गया। हालांकि जैन समुदाय के विरोध के बाद मूर्तियों को फिर से स्थापित कर दिया गया है। जिला कलेक्टर ने मूर्तियों को पुन: स्थापित किए जाने की पुष्टि की है। मूर्तियों को स्थापित करने के लिए कुशल कारीगरों की मदद ली गई। इन सबके बीच पंचमहाल जिले के पुलिस अधीक्षक ने पावागढ़ थाने के सब इंस्पेक्टर एमएल गोहिल का तबादला कर दिया है। उनकी जगह राजदीप सिंह जाडेजा को नया सब इंस्पेक्टर नियुक्त किया गया है।
गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने सोशल मीडिया(X) पर पोस्ट करके मूर्तियों को फिर से स्थापित किए जाने की जानकारी दी है।