गांधीनगर। टेट-टाट अभ्यर्थियों के आंदोलन के बीच शिक्षक भर्ती को लेकर अच्छी खबर सामने आई है। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल की अध्यक्षता में आज गांधीनगर में हुई कैबिनेट की बैठक के बाद अगले तीन महीनों में राज्य के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक सरकारी और अनुदान प्राप्त स्कूलों में 7,500 शिक्षकों की स्थायी भर्ती करने का निर्णय लिया गया है।
राज्य के सरकारी और अनुदान प्राप्त स्कूलों में टाट-माध्यमिक और टेए-उच्च माध्यमिक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की स्थायी भर्ती की जाएगी। टेट-1 और टेट-2 अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया भी जल्द आयोजित की जाएगी। माध्यमिक यानी कक्षा 9 और 10 के सरकारी स्कूल में कुल 500 और ग्रांटेड स्कूलाें में 3000 समेत 3500 टाट-टैट पास करने वाले अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी। उच्चतर माध्यमिक यानी कक्षा 11 और 12 में सरकारी स्कूलों में 750 और ग्रांटेड में 3250 समेत 4000 शिक्षकों की स्थायी भर्ती की जाएगी।
बता दें, गुजरात में टाट-टेट परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों की जगह राज्य सरकार ने ज्ञान सहायक की भर्ती करने का निर्णय लिया था। राज्य सरकार के फैसले से 3.83 लाख उम्मीदवार बेकार हैं। टाट-टेट परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार स्थायी शिक्षक की भर्ती करने की मांग के साथ आंदोलन कर रहे थे।
शिक्षा मंत्री ने विधानसभा में बताया था कि टेट-1 पास करने वाले 39395, टेट-2 पास करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 235956 है। इसके अलावा माध्यमिक टाट में 75328, माध्यमिक द्विस्तरीय टाट में 28307 और उच्चतर माध्यमिक द्विस्तरीय में 15253 अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास की है। प्रदेश में कुल 3.83 लाख से अधिक उम्मीदवार शिक्षक बनने के योग्य हैं।