नई दिल्ली। सप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नीट यूजी की परीक्षा में गड़बडी को लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) और केंद्र को कड़ी फटकार लगाते हुए नोटिस जारी किया। परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि नीट में जरा भी लापरवाही हुई है तो उससे निपटा जाना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और एनटीए को नोटिस भी जारी किया है। इस मामले की अगली सुनवाई 8 जुलाई को होगी।
जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस एसवीएन भट्टी की बेंच ने कहा कि हम नइ परीक्षा की तैयारियों में बच्चों की मेहनत से अवगत हैं। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और एनटीए को निर्देश दिया कि अगर परीक्षा में कोई गड़बड़ी हुई तो उसे स्वीकार करें और सुधारें।