वडोदरा। एयरपोर्ट अथॉरिटी को ई-मेल भेजकर वडोदरा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकीभरा मेल मिलने के बाद एयरपोर्ट प्रशासन अलर्ट हो गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी एयरपोर्ट पहुंच गई है। पुलिस और सीआईएसएफ द्वारा एयरपोर्ट पर बारीकी से जांच की जा रही है। बम स्क्वॉड और डाग स्क्वॉड एयरपोर्ट के अंदर जांच कर रहे हैं।
एयरपोर्ट के मुख्य गेट पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। एयरपोर्ट में आने-जाने वाले वाहनों की बारीकी से जांच की जा रही है। यात्रियों और उनके सामानो की तलाशी लेने के बाद ही उन्हें अंदर जाने दिया जा रहा है। वाहनों की जांच के दौरान एक कार से इलेक्ट्रिक डिवाइस मिलने के बाद उसे अंदर जाने से रोक दिया गया। कार चालक को एयरपोर्ट के गेट से ही लौटा दिया गया।