न्यूयार्क। बुधवार को सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में सुपर-8 का पहला मैच खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका और अमेरिका की टीम सुपर-8 में पहली बार आमने-सामने होंगी। अमेरिका ने पाकिस्तान के खिलाफ उलटफेर करके सुपर-8 में जगह बनाई है। अमेरिका को आखिरी मैच में भारत ने 7 विकेट से हराया था। दक्षिण अफ्रीका की टीम अब तक अजेय रही है। उसके गेंदबाजों में सभी चार मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है।
इस टी20 वर्ल्ड कप में गेंदबाजों का बोलबाला रहा है। सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम की स्थिति भी कुछ ऐसी ही है। हालांकि यहां तक दो बड़ी टीमों के बीच मुकाबला नहीं हुआ है। इसके बाद भी बड़े स्कोर बनने की संभावना काफी कम है। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इस मैदान पर अभी तक सिर्फ एक बार 180 से ज्यादा रन बने हैं।
वहीं, पाकिस्तान को हराने के बाद उत्साहित अमेरिका की टीम एक और उलटफेर करने की तैयारी में हैं। हालांकि उसके लिए यह आसान नहीं होगा, फिर भी अमेरिका की टीम हर चुनौती के लिए तैयार है।