गांधीनगर। प्रदेश के सरकारी-ग्रांटेड स्कूलाें में भारी संख्या में शिक्षकों की जगह खाली है। राज्य सरकार शिक्षकों की स्थायी भर्ती करने के बदले ज्ञान सहायक योजना लागू करके 11 महीने की संविदा पर ज्ञान सहायकों की भर्ती कर रही है। सरकार के इस फैसले का प्रदेशभर में कड़ा विरोध हो रहा है। टेट-टाट पास उम्मीदवार गांधीनगर में आंदोलन पर उतरे हुए हैं। आंदोलनकारी सरकार से लड़ लेने के मूड में हैं। मंगलवार को टेट-टास पास उम्मीदवार गांधीनगर में पथिकाश्रम के पास इकट्ठा हुए। अभ्यर्थियों की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस भी एक्शन में आ गई है।
राज्य सरकार इस साल भी ज्ञान सहायकों की भर्ती करने जा रही है। इसकी प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। टेट-टाट पास करने वाले स्थायी शिक्षक की भर्ती करने का इंतजार कर रहे हैं। अभ्यर्थियों के आंदोलन को देखते हुए गांधीनगर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

टेट-टाट पास उम्मीदवारों के आंदोलन का समर्थन करते हुए कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि प्रदेश में 70 हजार से अधिक शिक्षकों की कमी है। राज्य सरकार शिक्षकों की भर्ती नहीं कर रही है। टेट-टाट पास 90 हजार उम्मीदवार लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं, इन्हें स्थायी नौकरी दी जानी चाहिए। सरकार आंदोलनकारियों के साथ चर्चा करने काे भी तैयार नहीं है। विधायक मेवाणी ने कहा कि समस्या का जल्द निराकरण नहीं हुआ तो अहमदाबाद में रैली निकालकर इसका विरोध करूंगा।