नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाती मालीवाल एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उन्होंने इंडिया गठबंधन के नेताओं को पत्र लिखकर मिलने का समय मांगा है। स्वाती मालीवाल से सोशल मीडिया(X) पर लिखा है- पिछले 18 सालों से मैंने जमीन पर काम किया है और 9 सालों में महिला आयोग में 1.7 लाख केस की सुनवाई की है। बिना किसी से डरे और किसी के आगे झुक, महिला आयोग को एक बहुत ऊंचे मुकाम पर खड़ा किया है। पर दुख की बात है कि पहले मुझे मुख्यमंत्री के घर बुरी तरह से पीटा गया, फिर मेरा चरित्र हनन किया गया। इस विषय पर मैंने इंडिया गठबंधन के नेताओं को पत्र लिखा और सबसे मिलने का समय मांगा है।