जामनगर। मंगलवार को सुबह एक स्कूल में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। शिक्षक और कर्मचारी तुरंत बच्चों को स्कूल से बाहर निकालने लगे। आग लगने के साथ 500 बच्चे अंदर पढ़ रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत स्कूल में पहुंच गई। स्कूल में लगे फायर उपकरणों की मदद से आग पर काबू किया। आग बुझने के बाद स्कूल संचालक और फायरकर्मियों ने राहत की सांस ली। अाग से कोई जानहानि नहीं हुई। फायर विभाग ने बताया कि मंगलवार को सुबह 9:45 बजे इलेक्ट्रिक बोर्ड के पैनल में शाॅर्ट-सर्किट होने से आग लग गई थी। आग को फैलने से पहले ही काबू में कर लिया गया। आग लगने की सूचना मिलते ही अभिभावक भारी संख्या में स्कूल में जमा हो गए थे।
जानकारी के अनुसार जामनगर में सरूसेक्शन रोड पर पांच मंजिला मोदी स्कूल है। मंगलवार को सुबह की पाली में 500 बच्चे पढ़ रहे थे। इसी बीच करीबन 9:45 बजे स्कूल के पीछे इलेक्ट्रिक बोर्ड के पैनल में आग लग गई थी।