न्यूयार्क। टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 की आखिरी टीम भी फाइनल हो गई। बांग्लादेश की टीम ने नेपाल को 21 रन से हराकर सुपर-8 में क्वालीफाई किया। किंगस्टाउन के आर्नोस वेल ग्राउंड में नेपाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी बांग्लादेश की टीम 19.3 ओवर में 106 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में मैदान में उतरी नेपाल की टीम 19.2 ओवर में 85 रन ही बना सकी। बांग्लादेश ने नेपाल को 21 रनाें से हरा दिया। बांग्लादेश की टीम सुपर-8 के ग्रुप-ए में है। इसमें भारत और आस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीमों के साथ उसका मुकाबला होगा। ग्रुप-बी में आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने क्वालीफाई किया है, जबकि ग्रुप-सी में अफगानिस्तान और वेस्ट इंडीज तथा ग्रुप-डी में दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश ने सुपर-8 में क्वालीफाई किया है।