कोलकाता। पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। कंचनजंगा एक्सप्रेस को एक मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही कंचनजंगा एक्सप्रेस की कई बोगियां पटरी से उतर गई। हादसे में 5 लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि 25 लोग घायल हो गए।
सोमवार को सुबह नौ बजे अगरतला से सियालदह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस को रंगा पानी और निजबाड़ी के पास एक मालगाड़ी से टक्कर मार दी। कंचनजंगा एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से नीेचे उतर गए। हादसे के बाद रेल परिचालन ठप हा ेगया है। रेलवे की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी की गई है। कंचनजंगा एक्सप्रेस में सफर करने वाले यात्रियों के परिजन 03323508794 और 03323833326 पर कॉल कर अपने जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
हादसे के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर जोन में दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है। युद्धस्तर पर बचाव कार्य जारी है। रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के साथ एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
रेलवे ने हादसे में मरने वालों के परिजनों को 10-10 लाख, गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख और मामूली रूप से घायल होने वालों को 50-50 हजार रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है। उधर, रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष और सीईओ जया वर्मा सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि बचाव अभियान पूरा हो गया है। इस हादसे में सिग्नल की अनदेखी करने वाले मालगाड़ी के चालक और सहायक चालक के साथ कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन के गार्ड की भी मौत हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की है कि पश्चिम बंगाल में रेल दुर्घटना में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। जबकि घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।