अमरेली। पीपवाव पोर्ट के पास आज सुबह शेरों का झुंड अचानक रेलवे ट्रैक पर आ गया। वहां से गुजर रही मालगाड़ी के लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर 10 शेरों की जान बचाई।
भावनगर डिवीजन के सीनियर डीसीएम माशूक अहमद ने बताया कि सोमवार, 17 जून को लोको पायलट मुकेश कुमार मीणा पीपवाव पोर्ट स्टेशन से मालगाड़ी क्रमांक LLU/PPSP, लोको नंबर 24690 को लेकर पीपवाव पोर्ट साइडिंग की ओर जा रहे थे। इस दौरान उन्होंने शेरों के झुंड को रेलवे ट्रेक पर आते हुए देखा तो इमरजेंसी ब्रेक लगाकर मालगाड़ी को रोक दिया। कुछ देर रुकने के बाद देखा कि सभी शेर धीरे-धीरे रेलवे ट्रेक से हट गए। शेरों के जाने के बाद लोको पायलट मालगाड़ी को लेकर आगे की ओर रवाना हुआ। लोको पायलट ने डिविजनल कंट्रोल आॅफिस में फोन करके इस बारे में बताया। डिवीजन रेलवे मैनेजर रवीश कुमार, एडिशनल डिविजनल मैनेजर हिमांशु शर्मा और अन्य अधिकारियों ने लोको प्रायलट की प्रशंसा की।
बता दें, एशियाई शेरों की सुरक्षा के लिए लोको पायलटों को सावधानी से ट्रेन चलाने की हिदायत दी गई है। पीपवाव एवं आसपास के इलाकों में जाने वाले लोको पायलट रेलवे के इस निर्देश का कड़ाई से पालन करते हैं।